10 मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन व 10 पापकोर्न मेंकिंग मशीन निःशुल्क वितरण

0
201

संजय कुमार-संत कबीर नगर 06 अप्रैल 2022(सू0वि0)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचन्द ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन, परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों एवं दोना पत्तल बनाने वाले कारीगरों को निःशुल्क वितरित की जायेगी। साथ ही 10 पापकोर्न मेंकिंग मशीन भुर्जी समाज के परम्परागत कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वालें कारीगरों को निःशुल्क वितरित कि जायेंगी। पात्र उद्यमियों/लाभर्थियों का चयन निर्धारित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक कारीगर अपना समस्त ब्यौरा जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नं0 सहित इस कार्यालय को 15 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि 10-10 कारीगरों का कमेटी से चयन करा कर मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पापर्कान मेकिंग मशीन का वितरण कराया जा सके।

LEAVE A REPLY