पर्सेनेल्टी टेस्ट दो सेशन में होगा, पहला सेशन 9 बजे से शुरू होगा और दूसरा सेशन 1 बजे से शुरू होगा। 26 मई को इंटरव
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन का इंटरव्यू आज से शुरू हो रहा है। यह इंटरव्यू उन उम्मीदवारों का लिया जा रहा है, जो यूपीएससी मेंस की लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं। इसका शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया गया है। https://df98e2108f2c49f48cf4cdc1c0bbb4a8.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html
इंरव्यू यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, शाहजहां रोड़ नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। पर्सेनेल्टी टेस्ट दो सेशन में होगा, पहला सेशन 9 बजे से शुरू होगा और दूसरा सेशन 1 बजे से शुरू होगा। 26 मई को इंटरव्यू समाप्त होंगे। यह भी बता दें कि दिए गए समय में अगर कोई उम्मीदवार अपना डीएएफ -II हीं भर पाता है तो उसकी उम्मीदवार समाप्त हो जाएगी।
इंटरव्यू के लिए ई-समन लैटर यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। प्रतिबंधित वस्तुओं को इंटरव्यू कक्ष में ले जाने पर पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार का कीमती समान साथ में लेकर आने पर पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवारों की होगी। इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।