जाम से निजात दिलाने हेतु आयुक्त सभागार मे बैठक

0
91

संजय कुमार-गोरखपुर । महानगर को जाम से निजात दिलाने हेतु एडीजी अखिल कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी एवं जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द उपस्थित रहें।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि महानगर को जाम से निजात दिलाने की दिशा में यह अत्यन्त आवश्यक है कि वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों पर खड़े किये जाये तथा ट्रैफिक सिग्नल/नियमो का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि महानगर के प्रमुख चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग एक सप्ताह के अन्दर प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाये। चौराहांे का सुन्दरीकरण हो तथा माइक्रोप्लान तैयार कर उसके अनुरूप इन्फोसमेन्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी पार्किंग स्थलांे पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मानक के अनुरूप एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण होने चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये कि वाहन पार्किंग हेतु चयनित स्थलों के समतलीकरण, निविदा प्रक्रिया शर्त एवं अनुबन्ध आदि की कार्यवाही दो सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर लिये जाये और सभी पार्किंग स्थल क्रियाशील होन चाहिए। इन कार्यो का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गाड़िया सड़को पर इधर उधर नही खड़ी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाये जाने अभियान के तहत ठेले खोमचे वालों को चयनित स्थलों पर शिफ्ट किया जाये और यह भी सुनिश्चित हो कि जहां से अतिक्रमण हटाया गया है वहां पुनः अतिक्रमण न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि महानगर की लगभग दो दर्जन सड़को को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जायेगा तथा चौराहो के सुन्दरीकरण की भी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था को अतिरिक्त साइनेज लगाने के निर्देश दिये ताकि लोंगो को ट्रैफिक मूवमेन्ट में सुविधा हो सके।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर, आरटीओ, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, जीडीए, नगर निगम, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY