22 से 24 अप्रैल तक सरकारी/सेवानिवृत्त सरकारी सेवक व उनके आश्रित राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजनान्तर्गत करें आवेदन/ई-केवाईसी

0
38


रायबरेली : मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नवीन चन्द्रा ने बताया है कि सरकारी सेवक व उनके आश्रितों एवं सेवानिवृत्त सरकारी सेवक व उनके आश्रितों का पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अंतर्गत आवेदन/ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु कम्प्यूटर आपरेटर अजीत कुमार प्रभारी अधिकारी आई0सी0सी0सी0 रायबरेली एवं कम्प्यूटर आपरेटर सैय्यद अदनान अहमद सामु0 स्वा0 केन्द्र-जतुआटप्पा रायबरेली की ड्यूटी 22 से 24 अप्रैल 2025 तक (तीन दिवसीय) तत्काल प्रभाव से कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 ऑफिस के निकट कोविड कंट्रोल रूम में लगाई गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपरोक्त कम्प्यूटर आपरेटरों को निर्देश दिये है कि 22 से एवं 24 अप्रैल 2025 तक (तीन दिवसीय) सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों का पं० दीनदयाल उपाध्याय राज्य सरकारी कैशलेस चिकित्सा योजना अन्तर्गत आवेदन/ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY