डीएम-एसपी ने देर रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का जाना हाल

0
41

घायल मरीजों का करें समुचित उपचार: डीएम


रायबरेली : मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा के पास रात्रि में सड़क दुर्घटना घटित हुयी, जिसमें डम्फर व बोलेरो कार में टक्कर हुई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही देर रात्रि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने दुर्घटना में घायल मरीजों का हाल जानने के लिए जिला अस्तपाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और उनके इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी0एस0 अस्थाना सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY