यदुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन विद्यालय यदुबन्ध नगर बारा के बार्षिकोत्सव के अवसर पर विशाल कवि सम्मेलन हुआ आयोजित

0
89


रायबरेली : यदुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन विद्यालय यदुबन्ध नगर बारा के बार्षिकोत्सव के अवसर पर विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवियों द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डाला गया।कवि सम्मेलन का संचालन अनुज अवस्थी ने किया।
विद्यालय के प्रबन्धक व आयोजक बुद्धि राम यादव ने नयी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से डिग्री कालेज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा से सलोन विधायक अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा औजार से जिसकी बदौलत बड़े से बड़े पदों पर आसीन हुआ जा सकता है। उन्होंने आप बीती बताया कि उनके पास पढ़ने के लिए किताब व पहनने के लिए दूसरा वस्त्र नहीं था। इन्हीं गुरूओ ने उन्हें ज्ञान भारती इण्टर कालेज परसदेपुर में निःशुल्क पढ़ाया है।आज शिक्षा के बल पर ही विधायक बना हूं।
कवि सम्मेलन में मधुप श्रीवास्तव उर्फ नर कंकाल, संदीप शरारती, लवलेश यदुवंशी, अमित आभास, सानिया सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दीपेंद्र श्रीवास्तव , राम कुमार उर्फ पागल व मजीद रहबर ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।नर कंकाल ने कहा कि बेटी नहीं बेटो को बचाओ जो नशे की लत में पड़कर बेटियों को बर्बाद कर रहे हैं। विद्यालय में मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।आये हुए वरिष्ठ जनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्याम शंकर यादव, आशीष कुमार यादव, देवराज यादव, शिव शंकर सिंह, भीम कुमार मौर्य, बृजेश कुमार सिंह, उमाशंकर चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रधानाचार्य राम सरन पटेल, रामदेव पटेल, प्रबन्धक फूल चन्द्र पटेल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY