विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन
रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास उत्सव के अन्तर्गत मेले/प्रदर्शनी का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में किया गया। जिसके अंतिम दिवस मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉलों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वैदिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया एवं सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने व आस्था के महाकुंभ पर बनी लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
मा0 उद्यान मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 08 वर्ष सेवा, सुरक्षा व सुशासन के पूर्ण होने पर मुझे आज उपलब्धियां रखने का अवसर मिला। मुझे गर्व है कि मै उस सरकार का हिस्सा हूँ, जिस सरकार के द्वारा इन 08 वर्षों में प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के रूप में स्थापित किया है, इसकी गौरव गाथा को भी हम लोगों ने यहा पर लघु फिल्म के माध्यम से देखा। उन्होंने कहा कि इन आठ वर्षाे में जनपद में किस तरह विकास हुआ इसके आप सब लोग साक्षी है। रायबरेली में जनपद मुख्यालय से आप किसी भी तरफ जायें, अच्छी सड़के बनी है, सरकार ने बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है संसाधन बेहतर किये गये है, जिसके फलस्वरूप निवेषकों का भरोसा लौटा है। आज दुनिया के व्यवसायी उ0प्र0 में निवेश करना चाहते है। महाकुंभ 2025 अमृत काल में आयोजित यह महोत्सव अर्थव्यवस्था के लिये अमृत सिद्ध हुआ है। सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में जो पहचान बनी है उसका एहसास उत्तर प्रदेश ही नही पूरा भारत कर रहा है।
मा0 उद्यानमंत्री ने कहा कि जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 5534489 किसानो को 1537.0576 करोड़ की धनराशि से लाभान्वित किया गया है तथा पीएम फसल बीमा योजना से 1210 सोलर पम्प स्थापित किये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से 65075 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। स्पॉन्सरशिप योजना (कोविड) से 1401 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 51795 किसानों को लाभान्वित किया गया है। पीएम उज्ज्वला योजना से 277083 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से 913224 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से 11041 लाभार्थियों लाभान्वित हुए है। मुख्यमंत्री आवास योजना से 3386 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना से 47668 लाभार्थी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 75539, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) से 122, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) से 2723 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है और राजस्व विभाग द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन 62148 वितरित किये गये है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
