कानपुर : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार समाज सेवा समिति के द्वारा कानपुर में आत्मीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सौ परिवार शामिल हुए। बिहार समाज सेवा समिति कानपुर की एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसमें सभी रेलवे कर्मचारी जुड़े हुए हैं जो कि बिहार से ताल्लुक रखते हैं। प्रत्येक वर्ष २२ मार्च को परिवार मिलन समारोह कर बिहार दिवस मनाते है। जिसमें अतिथि के रूप में कानपुर के नामी हस्ती भी शामिल होते हैं जो बिहार से आते है। इस वर्ष पंचम बार यह कार्यक्रम हो रहा है। २०२१ में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। बिहार समाज सेवा समिति का उद्देश्य समाज कल्याण के क्षेत्र में काम करना होता है जिसमें जरूरतमंदों की सेवा की जाती है। २०१७ से चल रही यह संस्था कोरोना काल में ४५ दिनों तक लगातार भोजन वितरण कर सुर्खियों में आई थी तब से यह संस्था जोर शोर से समाज कल्याण के क्षेत्र में काम कर रही है। आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के शुरू हुई। रिजेंशी हॉस्पिटल के चाईल्ड स्पेस्लिस्ट डॉक्टर अरविंद कुमार, अनवरगंज स्टेशन अधिक्षक मनोज झा एवं रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर ए के मंडल, रंजीत राय, यू के सिंह ने दीप प्रवज्ललन किया। स्वागत गीत, राष्ट्रगान एवं बिहार का राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समाज के छोटे छोटे बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। समाज के सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार, कुन्दन कुमार, मनिहरन, राकेश रंजन, ब्रजेश कुमार,अमित कुमार, विपिन कुमार, ए के सत्यार्थी, रूपेश कुमार, अतुल कुमार, पप्पू कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपयुक्त जानकारी समाज के संस्थापक सचिव कुन्दन सिंह जी ने दी।
