जनपद अमेठी के शुकुल बाजार थानांतर्गत दो स्मैकिया चढ़े पुलिस के हत्थे

0
79

अमेठी : जनपद के थाना बाजार शुकुल पुलिस ने शुक्रवार को थानाक्षेत्र के रीछ घाट पुल के पास से स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है , थाना बाजार शुकुल, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को 34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
स्थानीय पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पिन्टू पुत्र संतराम उम्र करीब 23 वर्ष,जितेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामकिशोर उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण पूरे झाऊ का पुरवा मजरे दक्खिन गांव क्यार थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी मे अभियुक्त पिन्टू के कब्जे से 18 ग्राम स्मैक व अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ छोटू के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 34 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि 34 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY