जनपद अमेठी के जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किसानों ने अस्पताल का किया घेराव

0
37

अमेठी : जनपद के जामो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किसानों ने शनिवार को घेराव किया, शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन हेतु लगातार प्रयास किये जाने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।जिससे नाराज रीता सिंह जनकल्याण समिति की अध्यक्षा ने जनहित में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया।घेराव करने के तुरंत बाद मुख्य चिकित्साधिकारी अंशुमान सिंह मौके पर पहुँच कर समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन देते हुए त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन लगभग दो साल से टेक्नीशियन की कमी से बंद है जिससे मरीजों को ज्यादा पैसा खर्च करते हुए बाहर से एक्स रे करवाना पड़ता है।महिला विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से गर्भवती महिलाओं का इलाज न होने से लोगों को बाहर इलाज करवाना पड़ रहा है।इन्ही दोनों समस्याओं को लेकर शनिवार को लगभग सैकड़ो महिलाओं के साथ रीता सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द् का घेराव किया। मौके पर पहुँचे मुख्य चिकित्साधिकारी अंशुमान सिंह ने कहा कि महिला विशेषज्ञ की तैनाती के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हूँ जल्द ही हो जाएगी रही बात एक्सरे मशीन के संचालित होने का तो एक हफ्ते बाद वह भी हफ्ते में तीन दिन के लिए चालू हो जाएगी।क्षेत्र के लोगों ने रीता सिंह को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

जनपद अमेठी से ब्यूरो प्रमुख दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY