जनपद में 12 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन व शांतपूर्ण ढंग से आयोजित हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा।

0
41

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।

परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का करते रहे निरीक्षण।

कुल 4823 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 2311 तथा द्वितीय पाली में 2301 परीक्षार्थी रहे उपस्थित।

अमेठी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। जिसका परिणाम रहा कि जनपद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जामों, उमारमण राजकीय इंटर कॉलेज जामों, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिये अनुक्रमांक के अनुसार निर्धारित स्थानों पर बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा केन्द्रों पर तैनात प्रशासनिक/पुलिस अधि0/कर्म0गण को आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। बताते चलें कि जनपद अमेठी में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोनारी कला, राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जामों, श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी, इंटर कॉलेज कालीकन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी, उमारमण राजकीय इंटर कॉलेज जामों, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा जनपद में दो पालियों में आयोजित हुई जिसमें प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई, कुल 4823 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 2311 तथा द्वितीय पाली में 2301 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जनपद के सभी 12 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई, सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच के उपरांत प्रवेश दिया गया।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY