जनपद अमेठी में फार्मर रजिस्ट्री योजना की तैयारी जोरों पर

0
30

अमेठी : उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में शासन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में कैम्प मोड में अभियान चलाकर किसानों की फार्मर आई0डी0 तैयार किये जाने की कार्ययोजना जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा राजस्व ग्रामों में कैम्प लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है तथा फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनाये जाने से होने वाले लाभ के अन्तर्गत किसानों को फसली ऋण एवं फसल बीमा क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी व विभिन्न कार्यकमों हेतु बार-बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को समय से वांछित परामर्श, नवोन्मेषी कार्यकमों के विस्तार के अवसर में वृद्धि, फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 का उपयोग कृषि के साथ-साथ अन्य विभाग जैसे गन्ना, मत्स्य, उद्यान, खाद्य एवं विपणन आदि के द्वारा अपने योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु किया जा सकेगा तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० न बनवाये जाने से होने वाली हानि के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा, पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत नये आवेदन करने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी, अन्यथा आवेदन निरस्त हो जायेगा तथा फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को आगामी दिवसों में आने वाली योजनाओं से लाभान्वित नहीं किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त किसान से अपील किया कि स्वयं अथवा नजदीकी जन सुविधा केन्द्र व राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY