जनपद अमेठी में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने को लेकर उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने सीएससी केंद्र संचालकों के साथ की बैठक।

0
97

ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के दिए निर्देश।

अमेठी : आज कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में सीएससी केंद्र संचालकों के साथ फार्मर रजिस्ट्री बनाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम द्वारा बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री प्रत्येक किसान का बनना अनिवार्य है जिससे कि उनको किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके, सीएससी केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाएं। जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं होगी उनको भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएससी जिला प्रबंधक एवं सीएससी केंद्र संचालक उपस्थित रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY