आबकारी विभाग की छापेमारी में 45 लीटर अवैध शराब बरामद

0
86

अमेठी : जनपद में पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में सोमवार को जनपद अमेठी में गठित टीम द्वारा ग्राम- अन्नीबैजल/अर्जुनपुर /केसरी का पुरवा, भीमी, पनवारी व तेतार पुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान आबकारी क्षेत्र-गौरीगंज में थाना-गौरीगंज के अंतर्गत ग्राम- अर्जुनपुर, अन्नीबैजल से कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 150 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया, इस कार्यवाही में 3 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया l साथ ही ग्राम वासियो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई!
उक्त कार्यवाही में प्रभारी आबकारी निरीक्षक सतीश चंद्र दीक्षित क्षेत्र – गौरीगंज व आबकारी स्टॉफ मे अजीत कुमार सिंह,सर्वेश वर्मा,पुष्पेंद्र कुमार, प्रीति पाल आदि आबकारी सिपाही सम्मलित रहे l

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY