रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में 17 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 से पेंशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पेंशनर्स दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्वयं प्रतिभाग करेंगे ताकि पेंशनर्स की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाता है, के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि पेंशनर्स दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा व विद्युत विभाग के पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनके साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा अन्य कार्यालयाध्यक्ष पेंशन स्वीकृत एवं भुगतान की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों तथा शासन द्वारा लागू की गयी ई-पेंशन प्रणाली के क्रियान्वयन के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करेंगे।