जनपद रायबरेली में प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

0
44


रायबरेली : मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 14 दिसम्बर 2024 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात पुलिस, रायबरेली के सहयोग से उपलब्ध प्रचार वाहन को अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ए0डी0आर0 सेन्टर छजलापुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जनमानस के मध्य लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा।
इसअवसर पर डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउसिंल सिस्टम जय सिंह यादव, पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति, पवन कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, सौम्या मिश्रा, पूनम सिंह , नियाज अहमद व नागेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY