रायबरेली : माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 02.12.2024 को टी0सी0आई0 फाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय जैतूपुर, रायबरेली में विश्व एड्स दिवस विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा शिविर में बताया गया कि एड्स ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है। आयोजित जागरुकता शिविर में बताया गया कि दुनिया भर के लोग एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए समर्थन दिखाने और एड्स से जुड़ी बीमारियों से मरने वालों को याद करने के लिए एकजुट होते हैं। शिविर में बताया गयि 1988 में स्थापित, विश्व एड्स दिवस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस था। हर साल, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियाँ, सरकारें और नागरिक समाज एचआईवी से संबंधित विशिष्ट विषयों पर अभियान चलाने के लिए एक साथ आते हैं। टी0सी0आई0 फाउडेंशन की प्रोजेक्ट मैनेजर तमन्ना आफरीन के द्वारा बताया गया कि एड्स के प्रति दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। कई लोग लाल रिबन पहनते हैं, जो एचआईवी से पीड़ित लोगों के प्रति जागरूकता, समर्थन और एकजुटता का सार्वभौमिक प्रतीक है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में विद्वान अधिवक्ता रामकुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विश्व एड्स दिवस आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि यह हमेशा से रहा है। यह लोगों और सरकारों को याद दिलाता है कि एचआईवी अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में रिजवान अहमद, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय, काउंसलर गीता श्रीवास्तव, ओ0आर0डब्ल्यू अरविन्द सिंह, दीपमाला, पूनम वर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति व पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।