रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 24 वीं ई-नीलामी के अन्तर्गत ग्राम बरियारपुर, तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली की शत्रु सम्पत्तियों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स बिडिंग के द्वारा विक्रय किये जाने हेतु ‘‘ जैसा है जहां है’’, और ‘‘जैसा है जो है’’, और ‘‘जो कुछ है’’ के आधार पर एम.एस.टी.सी. पोर्टल पर निविदा आमन्त्रण हेतु लोड किया गया है जिसकी ई-नीलामी 03 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे प्रारम्भ होकर सांय 04ः00 बजे तक होगी। क्यू आर कोड स्कैन करने पर समस्त नियम एवं शर्तें प्रदर्शित है।