रायबरेली : शहर से सुदूर गांवों में रहने वाली बेटियों का जल्द ही शहर स्थित जीजीआईसी के छात्रावास में रहकर पढ़ने का सपना साकार होगा। शहर के पुलिस लाइंस चौराहे पर स्थित जीजीआईसी में निर्माणाधीन राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की क्या प्रगति है, इसकी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पहुंचीं। उन्होंने वहां पर निर्माण कार्यों की हकीकत देखी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश भी दिए। निर्माणाधीन एजेंसी के ठेकेदार से तय समय में निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि तय मानकों और गुणवत्ता के अनुसार ही कार्य होना चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि यह छात्रावास 48 शैय्या से सुसज्जित होगा।
बता दें, सरकार की तरफ से माध्यमिक शिक्षा के छात्राओं को सुविधा देने के उद्देश्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्रावास बनवाया जा रहा है।