जनपद अमेठी के गौरीगंज में बरात से लौट रही स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकराई, तीन की मौत

0
51

अमेठी : बृहस्पतिवार के देर रात करीब 11:30 बजे बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गये, सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जिसमे जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी बाकी और सभी घायलों को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल से अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिसमें दो और व्यक्तियों के मौत की सूचना मिल रही है। बृहस्पतिवार को जनपद सुल्तानपुर के थाना क्षेत्र करौदी कला के दरगापारा बबुआन गाँव से एक बारात गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव विसुनदासपुर आई थी, बृहस्पतिवार की देर रात बारात से एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर सात लोग घर वापस जा रहे थे स्कार्पियो सवार व्यक्तियों में पप्पू सिंह पुत्र तीर्थनाथ, बंटू पुत्र रिंकू सिंह, रूपक पुत्र बडेलाल, ऋषभ सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह, लक्ष्य प्रताप सिंह पुत्र दीपक सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र तेज सिंह, देव सिंह पुत्र दीपक सिंह थे। इनकी स्कॉर्पियो कार विसुनदासपुर से निकालकर जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास किसान तेल आपूर्ति केंद्र के सामने पहुंची सड़क पर किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो कार के परखचे उड़ गए, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया जहां पर पप्पू सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष की मौत हो चुकी थी, बाकी अन्य घायलों मे बंटू, दीपक और रूपक को एम्स अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर किया गया है तथा ऋषभ सिंह को केजीएमयू के लिए रेफर किया गया, तथा जिसमें लक्ष्य और प्रदीप को जिला अस्पताल में ही इलाज कर घर भेज दिया गया।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY