अमेठी : अग्निशमन एवं आपात सेवाएं अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेश के तहत अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी द्वारा अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाया गया तथा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद ने अपनी पूरी टीम के साथ जनपद के सैनिक स्कूल, कौहार गौरीगंज में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं उपस्थित स्टाफ को जागरुक करते हुए आग लगने के सम्भावित कारकों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशरों को चलाने के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए घरों एवं रसोईघरों में अग्निसुरक्षा, एल0पी0जी0 से बचाव एवं सावधानियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर जागरुक किया। इस क्रम में उन्होंने आग बुझाने के अनेक तरीकों सहित इवैक्वेशन ड्रिल कराकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक- अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को आग लगने की स्थिति में भवन से सुरक्षित मार्ग द्वारा बाहर निकलने का अभ्यास भी कराया गया तथा अभियान के दौरान अग्निशमन अधिकारी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसके तहत गैस लीक करने पर किचेन में बिजली के स्विच को ऑफ अथवा ऑन न करने व गैस का सिलेण्डर सदैव खड़ा रखने, निर्धारित समय पर गैस में लगे रबर पाईप को बदलने एवं रात्रि में सोने से पहले गैस के सिलेण्डर का वॉल्व बन्द कर दें, जलते हुये स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरें, भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने के लिए न करें, खाना बनाते समय ढीले-ढाले आँचल को बांध कर रखें, उसे चूल्हे व स्टोव की आग की लपटों से बचाकर रखें तथा घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवा दें या मरम्मत करा लें, सही ढंग का फ्यूज लगायें व एक ही प्लग पर कई यंत्र न लगाएं। उन्होंने बताया कि कुकिंग गैस सिलेण्डर में तनिक भी लीकेज का आभास होते ही आस-पड़ोस की अन्य अंगीठियों व जलती हुई बीड़ी-सिगरेट को तुरन्त बुझा दें, आग लगने पर सबको बतायें व आग बुझाने का प्रयास करें, कपड़े में आग लगने पर दौड़े नहीं, बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़कें, फ्लेम प्रूफ बिजली की व्यवस्था किया जाय व धूम्रपान, माचिस का प्रयोग अथवा अन्य कोई आग लगने वाली वस्तु का प्रयोग सुरक्षा घेरे के अन्दर न किया जाय, जिस सिलेण्डर में आग लगी हो उसे फायर एक्सटिंग्यूशर से बुझायें एवं आग लगे सिलेण्डर को भवन घर से बाहर कर दें तथा बिजली के बोर्ड पर अतिरिक्त भार न दें व शार्ट सर्किट होने से आग लगने की ओर विशेष रूप से सतर्क रहें, जल जाने पर रनिंग वाटर का प्रयोग करें तथा चिकित्सक से सलाह लें। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के फायर स्टेशन का टेलीफोन नंबर याद रखें, पुलिस थाने पर भी आग की सूचना दें, आग लगने पर फायर ब्रिगेड को टेलीफोन करके अवश्य बुलाएं जिसकी सेवाएं हर समय निःशुल्क उपलब्ध हैं, फायर ब्रिगेड को सूचना देते समय घबराई हुई आवाज से मत बोले, मन को शांत करके साफ-साफ अपना नाम पता लिखवाए और फायर ब्रिगेड के तत्काल पहुंचने का मुख्य स्थान समझा दें, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक हर संभव उपाय से आग बुझाने की कोशिश करें, घी, तेल व पेट्रोलियम की आग को पानी से मत बुझाइए, फोम एक्सटिंग्यूंशर या मिट्टी और बालू से बुझाये तथा बिजली की आग होने पर पहले बिजली के मेन स्विच ऑफ करें व तत्काल कार्बन डाइऑक्साइड या ड्राई पाउडर एक्सटिंग्विशर अथवा सूखी मिट्टी और बालू से बुझाए। उन्होंने बताया कि कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं, हो सके तो कंबल लपेटे अथवा जमीन पर लेटकर लुढ़कें, फायर ब्रिगेड आने पर उसकी सहायता लें, बेकार भीड़ न लें, आग से घिर जाने पर खिड़की दरवाजा आदि पर जाकर शोर मचाकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करें व भारी चीज जैसे अलमारी आदि से रस्सी या कपड़े बांधकर उसके सहारे उतरने की कोशिश करें व छत से छलांग न लगाएं एवं आग को फैलने से रोकने के लिए मकान छोड़ देने के पश्चात फायर ब्रिगेड के आने तक दरवाजे खिड़कियां बंद रखें तथा पानी में डूबने पर या छत पर फंसने पर चेयर नॉट का प्रयोग कर फंसे हुए व्यक्ति को निकालने का प्रयास करें। इस दौरान जागरूकता अभियान में सैनिक स्कूल कौहार गौरीगंज, अमेठी की प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक, लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ नेहरा, क्वार्टर मास्टर पुनीत सेन एवं शिक्षक विवेक सिंह तोमर, सौरभ मिश्रा तथा शिक्षिकायें स्नेह यादव, पूजा खड़कर, नेहा कुमारी, प्रीती भारद्वाज सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया तथा अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक फायरमैन अमित कुमार, रणजीत यादव ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
जनपद अमेठी के मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम...
अमेठी : जनपद में आज युवा कल्याण विभाग, नेहरु युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मनीषी...