गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली में किया गया बच्चों का भव्य कार्यक्रम।

0
26

रायबरेली : कार्यक्रम का शुभारंभ अनमोल शर्मा द्वारा, गणेश वंदना और सरस्वती वन्दना से हुआ। ओजस्वी सिंह ने अच्युतम केशवम, रिद्धिमा ने श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, अवनी तिवारी ने रघुवर तेरी राह निहारे, दिव्यांशी सिंह ने मेरे घर राम आएंगे, महक ने यहां हर कदम कदम पर तथा आराध्या मिश्रा ने राम आएंगे गीत पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। यथार्थ और अक्षय ने बहुत ही सुंदर श्लोक वाचन किया, जिसे खूब सराहा गया।

शांतनु मिश्र ने गुरुदेव कृपा करके, सजल व प्रखर शुक्ल ने गुरुवार तुम्हीं बता दो किसकी शरण में जाएं अनमोल शर्मा ने सत्यम शिवम सुंदरम अभिनव सिंह ने हे कृष्ण गोविंद तथा काशवी शर्मा ने तेरी पनाह में जैसे गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया और वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्र व पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में गायत्री परिवार ट्रस्ट रायबरेली के प्रमुख ट्रस्टी रिटायर्ड आईपीएस डॉ तहसीलदार सिंह जी ने बच्चों को गायत्री मंत्र की उपासना करने का महत्व बताया, उन्होंने बताया कि कैसे बच्चे इस मंत्र को जप करके अपनी पढ़ाई में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने बचपन का एक प्रेरक किस्सा भी सुनाया। अंत में सभी बच्चों को मेडल तथा गायत्री मंत्रलेखन की कापी आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक बी बी सिंह, व्यवस्थापक मनोराम शुक्ल, बलवंत त्रिवेदी, राम जन्म पाल, हरिकांत शर्मा, प्रमोद सिंह, अनिल श्रीवास्तव, जयशंकर सिंह, राकेश सिंह, सीताराम जी, संजीव पांडे, श्याम पाण्डेय, लता पाण्डेय, बसंत सिंह, ऊषा गुप्ता, शारदा शुक्ल, सविता तिवारी, सुंदरी शुक्ल, रेनू शुक्ल, महिमा, बसंत सिंह आदि परिजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY