समस्त शिक्षण संस्था पात्र छात्रों का आवेदन तत्काल ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करें: सीडीओ

0
60


रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11 व 12) में शिक्षण संस्थाओ का मास्टर डाटा जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थाएं अपने यहां अध्ययनरत तथा आवेदन करने वाले छात्रो का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित कर सकेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं का मास्टर डाटा तत्काल ऑनलाइन सत्यापित एवं लॉक करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा फाइनल सबमिशन के सापेक्ष अत्यन्त न्यून संख्या में आवेदन अग्रसारित किये गये है। जिससे फाइनल सबमिशन करने वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण कराया जाना संभव नहीं हो पायेगा। इसके लिए समस्त शिक्षण संस्थाओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि उनके यहां अध्ययनरत तथा आवेदन करने वाले पात्र छात्रों का आवेदन तत्काल ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना सुनिश्चित करेें।

ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों का वितरण 13 नवम्बर को : विनोद कुमार


उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया है कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं समस्त यंत्रीकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रों के वितरण से सम्बन्धित कृषकों के चयन हेतु जिलाधिकारी रायबरेली की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में 13 नवम्बर 2024 को गाँधी सभागार विकास भवन में प्रातः 10:00 बजे से ई-लॉटरी का आयोजन किया गया, जिसमें https://upagriculture.nic.in पोर्टल पर ऑन लाइन बुकिंग करने वाले जनपद के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत समस्त यंत्रों यथा-रोटावेटर कल्टीवेटर, थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, चारा काटने की मशीन, स्मॉल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर, कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना इत्यादि हेतु ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जायेगा। 09 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक यंत्रों की बुकिंग करने वाले किसानों को ई-लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से चयन किया जायेगा। उन्होंने 09 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक कृषि विभाग के पोर्टल पर बुकिंग करने वाले समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि वे 13 नवम्बर 2024 को महात्मा गांधी सभागार विकास भवन रायबरेली में प्रातः 10:00 बजे ई-लॉटरी के समय उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY