अमेठी जनपद के गौरीगंज विधानसभा के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शुरू की दर्शन संकल्प पदयात्रा

0
64
 ज्यों ज्यों आगे पद धरे कोटिन्ह यज्ञ समान

गौरीगंज/ अमेठी : भगवान प्रभु श्री राम लाल के दर्शन का संकल्प लेकर जनपद अमेठी के विधान सभा गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ सोम वार 11 नवंबर को 11:00 बजे पदयात्रा शुरू की। विदित हो की विधायक राकेश प्रताप सिंह प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में राजनीतिक सरगर्मियों के चलते दर्शन से विमुख कर दिए गए थे। उसी समय विधायक ने अपने घर से ही भगवान् श्री राम प्रभु को माथा टेक कर संकल्प लिया था कि आज हम भले ही आपकी प्राण प्रतिष्ठा मे मै दर्शन के लिए नहीं आ पा रहा हूँ लेकिन हम एक दिन मैं पैदल आकर के आपका दर्शन करूँगा। विधायक जी अपने संकल्प को पूर्ण करते हुए अपने निज निवास गौरीगंज से अयोध्या धाम तक तीन दिवस में यात्रा पूर्ण करने का संकल्प लेकर शुरू की है विधायक ने अपनी संकल्प पदयात्रा दोपहर 11:00 बजे गौरीगंज स्थित रणंजय इंटर कॉलेज मैदान से प्रारंभ किया यात्रा प्रारंभ करते समय विधायक ने गाजे बाजे ढोल नगाड़े आदि के साथ गणेश पूजन कर संतों का आशीर्वाद लिया। विधायक जी के साथ जनपद के भारतीय जनता पार्टी के छोटे व बड़े नेता भी साथ में शामिल रहे विधायक ने पूरी विधानसभा क्षेत्र को पद यत्रा मे आयोध्या धाम चलने के लिए आमंत्रित किया था विधायक जी के साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र , उत्तराखंड पीठ के पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य जी, गौरीगंज स्थित सगरा धाम बाबूगंज के पीठाधीश्वर मोनी महाराज जी शामिल रहे आज पूरा गौरीगंज कस्बा भगवा मय नजर आया। यात्रा में चलते समय गौरीगंज कस्बे में विधायक जी का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया, अब विधायक जी तीन दिवस की यात्रा पूर्ण करके 14 नवंबर को भगवान राम लाल के दर्शन करेंगे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY