जनपद अमेठी के जगदीशपुर में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन वामन अवतार का हुआ वर्णन

0
49

अमेठी : विकास क्षेत्र के डोमा डीह गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य विपिन नंदन शुक्ला जी महाराज ने भगवान विष्णु के पांचवे अवतार की सुंदर कथा भक्तों को सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान की लीला अनंत है और उसी में से एक वामन अवतार है।जहां मुख्य यजमान तारकेश्वर तिवारी व सुषमा तिवारी मौजूद रहे।वामन अवतार कथानुसार देव और दैत्यों के युद्ध में दैत्य पराजित होने लगते हैं। पराजित दैत्य मृत एवं आहतों को लेकर अस्ताचल चले जाते हैं और दूसरी ओर दैत्यराज बलि इंद्र के वज्र से मृत हो जाते हैं। तब दैत्यगुरु शुक्राचार्य अपनी मृत संजीवनी विद्या से बलि और दूसरे दैत्य को भी जीवित एवं स्वस्थ कर देते हैं।राजा बलि के लिए शुक्राचार्य जी यज्ञ करते हैं तथा अग्नि से दिव्य रथ, बाण, अभेद्य कवच पाते हैं इससे असुरों की शक्ति में वृद्धि हो जाती है और असुर सेना अमरावती पर आक्रमण करने लगती है। कहा कि वामन अवतारी श्रीहरि, राजा बलि के यहां भिक्षा मांगने पहुंच जाते हैं। ब्राह्मण बने श्री विष्णु भिक्षा में तीन पग भूमि मांगते हैं। राजा बलि दैत्यगुरु शुक्राचार्य के मना करने पर भी अपने वचन पर अडिग रहते हुए, श्री विष्णु को तीन पग भूमि दान में देने का वचन कर देते हैं । वामन रुप में भगवान एक पग में स्वर्गादि उर्ध्व लोकों को ओर दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लेते हैं।अब तीसरा पग रखने को कोई स्थान नहीं रह जाता है।बलि के सामने संकट उत्पन्न हो गया महाराज श्री ने बताया ऐसे मे राजा बलि यदि अपना वचन नहीं निभाए तो अधर्म होगा।वही श्रीमद् भागवत कथा में वामन अवतार की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसे देख सभी भक्त मनमोहित हो गए।मुख्य यजमान तारकेश्वर तिवारी व सुषमा तिवारी ने आरती की और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।उक्त अवसर पर सुरेश यज्ञसैनी,रमेश मिश्रा प्रधान पिछुती,शिवांशु मिश्रा पत्रकार,गौरव मिश्रा जिला प्रभारी जनता सुरक्षा फाउंडेशन व उनके सहयोगी पदाधिकारी रितेश तिवारी जिलाध्यक्ष अमेठी, एसपी मिश्रा जिला संगठन मंत्री,बजरंग तिवारी सहित अन्य संभ्रांत जन व भक्तगणों को कथा व्यास जी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY