जिलाधिकारी अमेठी ने किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के दिए निर्देश।

0
36

धान क्रय केंद्र जामों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी : जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज धान क्रय केंद्र जामों प्रथम व द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना एवं संबंधित केंद्र प्रभारी से अब तक की गई खरीद के बारे में जानकारी ली जिस पर केंद्र प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा बताया गया कि अब तक 4 किसानों से 298 कुंतल धान की खरीद की गई है जिसमें से तीन किसानों को भुगतान कर दिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर किसानों को इंतजार ना करना पड़े जिसको जिस दिन का टोकन दिया गया हो उसी दिन खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न होने पाए खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने धान खरीद के उपरांत उसे संबंधित मिलों पर भी समय से भिजवाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद कांटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, बोरे इत्यादि का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ राजेश्वर सिंह, केंद्र प्रभारी अर्चना सिंह, मंडी सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY