एफ०पी०ओ० व एफ०पी०ओ० के सदस्य किसानों को एग्रीग्रेटर के रूप में अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेगें कृषि यंत्र।

0
62

अमेठी : उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि सी०बी०जी० प्लांट एवं अन्य बायोमॉस आधारित इकाईयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने हेतु इन-सीटू एवं एस०एम०ए०एम० योजनान्तर्गत एफ०पी०ओ० एवं एफ०पी०ओ० के सदस्य कृषकों को एग्रीग्रेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंन्त्र उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद को कुल 03 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एफ०पी०ओ० तथा एफ०पी०ओ० तथा अधिकतम 02 शेयर होल्डर सदस्य लाभ प्राप्त कर सकते है तथा 01 वर्ष से कार्यरत एफ०पी०ओ० का एग्रीग्रेटर में चयन होने पर फसल अवशेष प्रबन्धन योजना से कस्टम हायरिंग सेन्टर (परियोजना लागत रू० 30 लाख पर 80 प्रतिशत) तथा 02 शेयर होल्डर सदस्य को एस०एम०ए०एम० योजनान्तर्गत व्यक्तिगत कस्टम हायरिंग सेन्टर (परियोजना लागत रु० 10 लाख पर 40 प्रतिशत) अनुदान देय होगा। उन्होंने बताया कि एफ०एम०ओ० को रू0 30 लाख की लागत से 60 हार्सपावर का ट्रैक्टर, बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक, क्रांप रीपर व अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन बाले यंत्र रू० 30 लाख तक की लागत का क्रय करना होगा एवं इसी प्रकार 02 सदस्यो को रू0 10 लाख की लागत के ट्रैक्टर, ट्राली क्रय करना अनिवार्य होगा तथा सी०बी०जी० प्लांट/बायोमास यूनिट से पराली एकत्र एवं क्रय करने का एम०ओ०यू० प्रमाण पत्र होने पर ही एफ०पी०ओ० चयन हेतु पात्र होगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों से लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा एवं चयन के उपरान्त कृषि विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल पर एग्रीग्रेटर के रूप में एफ०पी०ओ० एवं उनके चयनित सदस्य कृषक का योजना के आवेदक के रूप में पंजीकरण कराया जायेगा तथा पंजीकरण के समय उप कृषि निदेशक द्वारा आवेदक का चयन पत्र भी अपलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयन/पंजीकरण के पश्चात लाभार्थी द्वारा क्रय किये गये यंन्त्रों के बिल अपलोड की व्यवस्था कृषि निदेशालय द्वारा की जायेगी व एफ०पी०ओ० कम से कम 01 वर्ष पुराना पंजीकृत एवं लाभ अर्जित कर रहा हो एफ०पी०ओ० द्वारा upfposhakti.com पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर 2024 निर्धारित है, उसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा तथा अन्य विस्तृत जानकारी हेतु कृषि भवन स्थित ताला जनपद अमेठी से सम्पर्क किया जा सकता है।

अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट ।

LEAVE A REPLY