रायबरेली के आईटीआई कर्मचारियों को कई महीनों से केंद्र सरकार नहीं कर सकी वेतन भुगतान

0
39

क्या आईटीआई जैसे औद्योगिक केंद्रों का आधुनिकरण संभव नहीं
क्या प्राइवेट औद्योगिक कर्मचारियों जैसे योग्य नहीं
आखिर क्यूं और कब तक आईटीआई कर्मचारियों को ऐसे ही मजबूर होना पड़ेगा


रायबरेली :रायबरेली के मालिकमऊ के पास स्थित इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज की स्थिति बहुत ही दैनीय हो चुकी है। इसका एक मात्र कारण सरकार की औद्योगिक क्षेत्र में गलत नीतियों को बढ़ावा देना है।
आपको बता दें की इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज की स्थिति एक समय ऐसी थी की सरकार के ख़ज़ाने को लगातार लाभान्वित करता रहा परंतु अचानक से बीसवीं सदी लगते ही आईटीआई कारखाने में ताले लगने की स्थिति पैदा हो गई कर्मचारियों को वेतन भुगतान में लगातार देरी होने लगी। ऐसी समस्याओं का सामना आईटीआई के कर्मचारी लगातार दो दशक से झेलते चले आ रहें है अब तो आईटीआई के कर्मचारियों की स्थिति ये है कि देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय त्यौहार दीपावली पर भी कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है एक तरफ जहां पूरा देश दिए की रोशनी में जगमगाती रहेगी वहीं दूसरी ओर रायबरेली के आईटीआई कर्मचारियों के घरों में अंधेरा छाने का डर मंडराने लगा है। आईटीआई कर्मचारी लगातार अपने वेतन भुगतान के लिए संघर्षरत है ।आखिर ऐसी समस्याओं का जिम्मेदार कौन

LEAVE A REPLY