जिला अमेठी के थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार

0
353

बाजार शुक्ला अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.10.2024 को उ0नि0 चन्दशेखर यादव थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 258/24 धारा 351 बी0एन0एस0 व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त 1. प्रहलाद पुत्र दयाराम निवासी ग्राम रतौलीमठ थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी उम्र 48 वर्ष 2. श्रीमती पत्नी प्रहलाद निवासी ग्राम रतौलीमठ थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी उम्र 45 वर्ष 3. सुचिकला पत्नी लालचन्द्र निवासी ग्राम पूरे जगई पाण्डेय मजरे ऊँचगाँव थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY