रायबरेली :सुरजूपुर की अति प्राचीन रामलीला का मंचन कार्यक्रम दशहरा मेला और भरत मिलाप के पश्चात संपन्न हुआ। बाल कलाकारों से लेकर वरिष्ठ जनों की सहभागिता से होने वाला यह पीढियों पुराना कार्यक्रम अपने अंदर आस्था,श्रद्धा और संस्कृति समेटे लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रामलीला के समापन अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवी और रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा अमिताभ पाण्डेय(रिंकू भैया) ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला हम सब की आस्था का प्रमुख केंद्र है,इससे हमे अपने जीवन में सत्य मार्ग पर चलने की दिशा प्राप्त होती है,रामलीला को जितना हम आत्मसात करेंगे,हमारा जीवन उतना ही सुन्दर और सार्थक होगा। सुरजूपुर के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वशिष्ठ- प्रवीण श्रीवास्तव,राम- विराट श्रीवास्तव,लक्ष्मण- अमोघ पाण्डेय,भरत- विनायक पाठक,शत्रुघ्न- शौर्य प्रताप सिंह,ताडका-शिवम सावंत,मारीच-सागर मौर्य,विश्वामित्र-शिव प्रसाद त्रिवेदी आदि ने रामायण के पात्रों को एकदम जीवन्त कर दिया। डा अमिताभ पाण्डेय द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ आयोजक मण्डल से अवकाश त्रिपाठी,लकी बाजपेई,अंकित त्रिपाठी,सहदेव मौर्य,मनु पाठक आदि को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेण्ट्रल बार के पूर्व महामंत्री शशिकांत शुक्ला,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला,वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र शेषर शुक्ला,हरिकृष्ण शर्मा,हैप्पी पाण्डेय,अखिलेश तिवारी,अशोक पाल सहित बडी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित रहे। रामलीला का सफल मंचन प्रवीण श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर के भुगतान में विलम्ब पर लगने...
रायबरेली : सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रायबरेली ने बताया है कि उ०प्र० शासन, परिवहन अनुभाग-4 की अधिसूचना के...