शाहगढ़ अमेठी के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

0
232

शाहगढ़ अमेठी : केएनएस लाइव से दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में नवरात्र के पर्व पर भक्तों द्वारा कन्या पूजन एवं यथाशक्ति विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
उसी क्रम में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पूरे राम दयाल ओझा जूठीपुर शाहगढ़ में भी पं संगमलाल तिवारी उर्फ भीम तिवारी व उनके परिवार द्वारा वर्ष में पड़ने वाले प्रत्येक नवरात्र (चैत्र व शारदीय)में दशमी तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां नवरात्र के अष्टमी तिथि को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर अखण्ड रामचरितमानस पाठ नवमी तिथि को पूर्णाहुति एवं दशमी तिथि को देशी घी के विशाल भंडारे का आयोजन होता है।इस बार भी बड़े श्रद्धा पूर्वक भंडारे का आयोजन किया गया। जहां परिवार की विनम्रता एवं लगन देखते ही बनती थी। आयोजक परिवार में प्रमुख रूप से पंडित बृजलाल तिवारी शास्त्री, यज्ञनारायण तिवारी स्टेशन अधीक्षक लुधियाना जंक्शन, राकेश तिवारी हनुमंत किराना स्टोर,अनिल कुमार तिवारी बीमा सलाहकार,अनुराग तिवारी समाजसेवी, सुशील कृष्ण शास्त्री भागवताचार्य, अजीत कृष्ण शास्त्री भागवताचार्य आदि रहे।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर होने वाले भंडारे के विषय में जब अनिल तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग बीस वर्षों से यहां हर नवरात्र में दशमी तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन होता है। जहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच कर हनुमान जी महाराज का प्रसाद ग्रहण करते हैं। हनुमान जी महाराज हमारे परिवार के साथ साथ सभी प्राणियों की रक्षा करें।

LEAVE A REPLY