अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण से जनपद स्तरीय रैली को जिला मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड के संयोजक सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह द्वारा हरी झंण्डी देकर रवाना किया गया। रैली में स्कूली छात्र/छात्राओं, अध्यापकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में तत्पश्चात् कार्यालय सभागार “मनहित से जनहित” हैशटैग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष की थीम “It is time to Prioritize Mental Health in the Workplace” अर्थात यह समय कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का है। विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कार्यस्थल पर सभी कर्मचारियों के बेहतर सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य हेतु वातावरण निर्माण तथा तनाव प्रबन्धन पर जानकारी दी गयी, क्योंकि कार्यस्थल पर नकारात्मक / अस्वास्थ्य कर स्थितियां जैसे भेदभाव उत्पीड़न और कार्य करने की खराब स्थितियां व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है, जो कर्मचारियों के जीवन व कार्य करने की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसके साथ ही समुदाय में बेहतर मानसिक स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योगा सत्रों का आयोजन हेल्थ कार्नर आयुष्मान आरोग्य शिविर बच्चों के लिये पोस्टर प्रति योगिता, सोशल मीडिया अभियान / कैम्पेन इत्यादि के माध्यम से आमजन समुदाय को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार उपाध्याय, डा० दीपक कुमार सिंह (जिला क्षय रोग अधिकारी), डा० प्रणव गौतम (मनोरोग विशेषज्ञ), डा० बी०बी० सिह (मनोचिकित्सक), श्रीराज (एम०एण्ड ई० आफिसर), श्रीमती शालू गुप्ता (स्वा०शिक्षा अधिकारी), श्री राम आसरे सरोज (स्वा०शिक्षा अधिकारी), प्रदीप कुमार (कनिष्ठ सहायक), अजय कुमार मौर्य क्लीनिकल, साइकोलाजिस्ट, अरून कुमार, सुरज कुमार, अर्जुन सहित अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित हुये।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा द्वारा बाजार शुकुल क्षेत्र में अग्नि...
कांग्रेसियों ने अग्नि पीड़ितों को किया राहत सामग्री किट का वितरण।
अमेठी : थानाक्षेत्र...