त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा आदि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा जगदीशपुर में किया गया पैदल मार्च

0
32

अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा आदि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 10.10.2024 को जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-05 का उद्देश्य जनकल्याण व मानव समाज की सेवा करना, शासन-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व उनके उत्थान व सशक्तिकरण के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र जगदीशपुर अन्तर्गत कस्बा जगदीशपुर में मिश्रित आबादी क्षेत्र, भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गस्त किया गया तथा कस्बा जगदीशपुर में स्थापित दुर्गा पंडालों व रामलीला मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं निरीक्षण के उपरांत सभी पूजा पंडाल के समितियों, आयोजन समिति के अध्यक्षों व सदस्यों से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप पंडाल की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी एवं फायर एक्सटिंग्विशर व सीसीटीवी कैमरा आदि उपकरणों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY