मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक किसान समृद्धि योजना की 18 वीं क़िस्त किसान भाईयों के खातों में किया गया ट्रांसफर

0
35


रायबरेली : उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया है कि वाशिम महाराष्ट्र में मा प्रधानमंत्री ने पी०एम०किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त का बटन दबा करके किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये की राशि भेजी। इस अवसर पर भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
इसी कार्यक्रम में जनपद रायबरेली के 4,13,234 किसानों के खाते में रू0 82,64,68,000 की धनराशि भेजी गयी। जिस प्रकार इस किश्त की धनराशि के भुगतान से जनपद की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में 82.65 करोड़ की अभिवृद्धि हो गयी। यह किश्त रबी के मौसम में कृषि कार्य प्रारम्भ होने के ठीक पहले जारी किये जाने से किसानों में विशेष रूप से छोटे किसानों को रबी में उन्नतशील बीज, खाद एवं दवाओं के प्रबन्धन में अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र एवं समस्त विकास खण्डों में दिखाया गया। जनपद के 20 जनप्रतिनिधि एवं 3881 कृषकों द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग देखी गयी।

LEAVE A REPLY