जिला अमेठी में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया।

0
57

अमेठी : केएनएस लाइव से दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन हेतु नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5 का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय ताला विकासखंड अमेठी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव द्वारा बालक एवं बालिकाओं को देश प्रदेश के संवैधानिक एवं प्रशासनिक पदों पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया गया, चाइल्ड लाइन टीम से रुचि सिंह ने महिलाओं के कानूनी अधिकार, शिक्षा का आधिकारिक, संपत्ति का अधिकार, वोट देने का अधिकार, समान वेतन पाने का अधिकार शामिल है की जानकारी दिया। बेबी सिंह ने 1098, 102, 108, 1090, 181, 1076, 112 की जानकारी देकर जागरूक किया। विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र तिवारी एवं स्टाफ ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY