यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड द्वारा माह अगस्त 2024 की जारी रैंकिंग में जनपद अमेठी को अयोध्या मंडल में प्रथम एवं प्रदेश में मिला 12वां स्थान

0
85

अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में जन सामान्य को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड द्वारा माह अगस्त 2024 की जारी रैंकिंग में जनपद अमेठी को अयोध्या मंडल में प्रथम एवं प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीज को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का स्थलीय सत्यापन भी किया गया जिसका परिणाम रहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई तथा जन सामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसके साथ ही जनपद में माह अगस्त में 2462 संस्थागत प्रसव कराए गए जो कि लक्ष्य से डेढ़ गुना अधिक है इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों में विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने की कार्यवाही की गई। जिसका परिणाम रहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 18 इंडिकेटर्स में जनपद में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके कारण यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड द्वारा माह अगस्त की जारी रैंकिंग में जनपद अमेठी को अयोध्या मंडल में प्रथम तथा प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार विशेष प्रयास कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का जनपद में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा जिससे जन सामान्य को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

LEAVE A REPLY