अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 8 प्रतिभाएं सम्मानित, वरिष्ठजनों की सेवा मेरा नैतिक कर्तव्य है: दिनेश प्रताप सिंह

0
68


रायबरेली : अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला पंचायत सभागार में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, रायबरेली के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यान विभाग के निदेशक डा. विजय बहादुर द्विवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी ने की।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कृषि उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मा.दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों की सहायता हमारी और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के लिए उद्यान विभाग में एक आकर्षक व विशिष्ट पार्क विकसित किया है। उसमें तमाम विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। वरिष्ठ जनों के योगाभ्यास के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था है। वह कक्ष सोफा, गद्दा आदि सुविधाओं से युक्त होगा। कक्ष में वाद्ययंत्र भी रखे जायेंगे, ताकि वरिष्ठजन मनोरंजन भी कर सके।
मंत्री जी ने कहा कि हमने वरिष्ठ जनों के साथ ही गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाजनक योग केन्द्र स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि पार्क में अराजकता रोकने के लिए भले ही आम लोगों के लिए शुल्क निर्धारित है, लेकिन वरिष्ठ नागरिक समिति,रायबरेली से जुड़े वरिष्ठ जनों के लिए आजीवन निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था होगी, इसके लिए उद्यान विभाग के निर्देशक शीघ्र ही नयी कार्ययोजना तैयार करेंगे और उसे स्वीकृति दिलाऊंगा ताकि भविष्य में वरिष्ठ जनों के लिए कोई दिक्कत न हो। इस घोषणा पर वरिष्ठ जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मंत्री जी का आभार जताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक उद्यान डा. विजय बहादुर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ जनों के लिए उद्यान में हर सम्भव सहयोग का वचन दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समिति के अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी ने सभी का स्वागत किया। मंत्री गिरीश मिश्र ने समिति और कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां साझा की। कार्यक्रम संयोजक नवल किशोर बाजपेयी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य संरक्षक डी.के.वर्मा, संरक्षक के.एन.मिश्र, महिला अध्यक्ष जयन्ती वर्मा, डा. आर.बी.श्रीवास्तव, डा. चम्पा श्रीवास्तव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान समाज में विशिष्ट सेवाओं के लिए कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा 8 प्रतिभाओं को शाल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनमें वीरभद्र त्रिवेदी, डा. शान्ती सिंह, डा.बी.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार विजय करण द्विवेदी, एम.पी.पाल, डा.डी.पी.पाण्डेय, श्रीमती राजरानी बाजपेयी, गजेन्द्र शुक्ल शामिल रहे। इसी कड़ी में डा. एस.पी.द्विवेदी भी सम्मानित किये गये। वीरभद्र त्रिवेदी ने 51 हजार रूपये की धनराशि समिति को सौंपी। कार्यक्रम में सुभाष श्रीवास्त, कोषाध्यक्ष राजा राम मौर्य, शिव बहादुर सिंह दिलवर आदि ने विचार रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, भाजपा के प्रान्तीय नेता सुरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रेस क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार महेश त्रिवेदी, जयशंकर बाजपेयी सहित भारी संख्या में वरिष्ठ जन कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के संगठन मंत्री शिव नारायण सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY