लखनऊ : यूपी में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के यूनिफार्म कोड को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म कोड संबंधी निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अब विभाग के सभी कर्मचारियों को एक विशेष ड्रेस में कार्यालय आना होगा। निर्देश में कहा गया है कि राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदारों को सफेद शर्ट और ब्लेजर पहनना अनिवार्य होगा। ब्लेजर पर परिषद का चिह्न भी लगाना होगा।
परिषद की ओर से इसे लेकर संबंधित कर्मचारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने इसे लेकर कहा है कि ड्रेस कोड की वजह से कर्मचारियों की आसानी से पहचान हो सकेगी। ऐसे में उनके साथ होने वाली तमाम घटनाओं पर रोक भी लग सकेगी। साथ ही यूनिफार्म कोड बन जाने से क्षेत्र राजस्व से जुड़े आम जनमानस को भी राजस्व कर्मचारियों पर भरोसा कर सकेंगे। ऐसा कई बार देखा गया है कि क्षेत्र में जाने पर इन कर्मचारियों को जरूरी जानकारी देने में लोग इधर उधर घुमाने का काम करते हैं और उनकी पहचान पर भी सवाल उठाते हैं। ऐसे में यूनिफार्म कोड राजस्व विभाग के कर्मचारियों की काफी सहायता करेगा। राजस्व परिषद की ओर से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया गया है।