पिपरवार : केएनएस लाइव के संवादाता की रिपोर्ट में आज दिनांक 23.09.2024 को पिपरवार क्षेत्र के मजदूर नेता का o मुंद्रिका प्रसाद जी के नेतृत्व में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की ओर से भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए चार कानून का सीसीएल एनके एंड पिपरवार के कर्मचारियों के यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन संघ के पदाधिकारियों ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में चार श्रम संहिताओं को रद्द करने पर यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाया जा रहा है l केएनएस लाइव के संवादाता से बातचीत में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कानून लागू करना चाहती है पर पूरे देश के मजदूर कभी लागू होने नहीं देगी l आज हम लोग पूरे पिपरवार क्षेत्र में चार काला कानून की परती को जला कर विरोध प्रर्दशन मोटर साइकिल जुलूस के साथ चार न o चौक में कर रहे हैं l इस विरोध दिवस में शामिल कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, मो अब्दुल्ला, कयूम अंसारी, विमल महतो, दिलीप ईश्वर दयाल मेहता चौधरी चमन महतो बिजली महतो रामजीत राम, लंकेश्वर लाल, जमुना रजवार, गणेश राम, गंगा राम, बसंत कुमार, रविंद्र महतो, टिकेश्वर ठाकुर, जनार्दन गिरी, ललकु भुईया, तपेश्वर भुइया, रमेश राम, अनिल कुमार, मो मुमताज, जदवा महतो, जगदीश महतो, राज किशोर बैठा,अश्विनी कुमार साव, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
योगी सरकार के प्रोत्साहन से प्रदेश के निर्यात में हुई अभूतपूर्व
अमेठी : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था है।...