कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर में जनपद स्तरीय पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित गोष्ठी, कार्यशाला/कृषक जागरूकता कार्यक्रम 25 सितम्बर को

0
129


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के अनुमोदनोपरान्त प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेश फॉर इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू योजना एवं त्वरित मक्का विकास कार्यकम योजनान्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर रायबरेली के प्रांगण में जनपद स्तरीय पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित गोष्ठी, कार्यशाला/कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 25 सितम्बर 2024 को किया जा रहा है, जिसमें किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक एवं उसके लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने, उनका ज्ञानवर्द्धन करने के सिद्धान्त पर उनके दृष्टिकोण में परिवर्तन लाकर नई कृषि तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित करने, साथ ही किसानों के साथ अपने अनुभवों को बाटने, विशेषज्ञों से मार्ग दर्शन प्राप्त कराने, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषकोपयोगी योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी कराने तथा कृषि निवेशों की उपलब्धता सुलभ कराने के उ‌द्देश्य से गोष्ठी कार्यशाला/कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस कार्यकम में आप अपना विभागीय स्टाल लगाकर किसानों को विभागीय कार्यक्रम/योजनाओं की जानकारी स्वयं उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY