डलमऊ घाट पर स्थित बड़ा मठ में मुस्लिम युवक के घुसने के मामले में कम्युनिस्ट नेता के खिलाफ बोले संत : सुशील शास्त्री

0
53

डलमऊ :15 सितंबर को रायबरेली के डलमऊ घाट पर स्थित बड़ा मठ में एक कश्मीरी मुस्लिम युवक जोकि अपना नाम सत्येंद्र जैन महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जिसपर उसका मठ में उपस्थित महामंडलेश्वर के आदेश पर भोजन पानी कराया गया परंतु कुछ संतों के द्वारा संदेह की स्थिति पैदा होने पर मठ में आए हुए व्यक्ति से ड्राइविंग लाइसेंस मांगे जाने पर साहिल नाम लिखा पाया गया। संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति मठ से भाग निकला। इस प्रकरण पर अब राजनीति भी गरमाने लगी है कम्युनिस्ट नेता विजय विद्रोही के द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ बड़ा मठ के संत ने आपत्ति दर्ज कराई है और बिना तथ्यों को जाने बयान बाजी ना करने की अपील की है l

हम बता दें कि 15 सितंबर को एक युवक जो की खुद को महाराष्ट्र का बता रहा था बड़ा मठ में आया और दीक्षा लेने की बात कही थी लेकिन उसकी जब आईडी चेक की गई तो वह कश्मीर का निवासी निकला और अपनी पोल खुलते ही वहां से भाग गया था इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करती है l

LEAVE A REPLY