ऊंचाहार :उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में ऊंचाहार तहसील के बाबा रामकुमार दास इंटरमीडिएट कॉलेज खरौली में नशा उन्मूलन, शिक्षा के अधिकार एवं महिलाओं के अधिकार पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पराविधिक स्वयंसेवक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी के द्वारा नशे से होने वाली हानि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के लोगों को बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुकदमें की पैरवी हेतु निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं वैवाहिक विवादों का प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारण करवाया जाता है पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, शिक्षा के अधिकार सहित अन्य जानकारियां दी गई। उक्त शिविर में राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश द्वारा तहसील में होने वाले कार्यों की जानकारी दी गयी। इस शिविर में विद्यालय के प्रबंधक रामनरेश यादव कलावती ग्राम प्रधान खरौली, प्रधानाचार्य शिक्षक गण एवं समस्त स्टाफ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके प्रकार तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम बेला टेकई विकासखंड राही के पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों को पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा विधिक जानकारी दी गई। जागरुकता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, व अन्य शासकीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। पराविधिक स्वयं सेवक मनोज प्रजापति द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी दी गई उक्त शिविर में ग्राम प्रधान मनोरमा यादव पंचायत सेक्रेटरी विजय प्रताप, असिस्टेंट कृषि विभाग कुमार विक्रम सिंह पंचायत सहायक लक्ष्मी उपस्थित रही।