हिंदी दिवस पर युवा कवयित्री कल्पना अवस्थी की पुस्तक का विमोचन

0
137

लखनऊ : हिंदी दिवस को सभी साहित्य प्रेमी मना रहे हैं आज हिंदी रचनाकार के कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें युवा कवयित्री कल्पना अवस्थी की एक और पुस्तक दीप का विमोचन किया गया कल्पना अवस्थी ने बताया कि इस पुस्तक में उन्होंने पारिवारिक मापदंडों के साथ-साथ सामाजिक भूमिकाओं को कविता में पिरोने का प्रयास किया है l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं साहित्यकार सरस्वती प्रसाद रावत ने बताया कि पुस्तक कवयित्री की सोच की गहराई को दर्शाता है जिसने समाज के हर पहलू को छुआ है उन्होंने हिंदी की दिशा और दशा को सुधारने के लिए विश्व पटल पर प्रयास करने की बात कही है l

मुख्य अतिथि भाषा सलाहकार डॉ संतलाल ने बताया कि हिंदी रचनाकार समूह हिंदी की दिशा और दशा को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा है और सरकार को भी चाहिए की हर संस्थान में हिंदी को प्राथमिकता दी जाए और दूसरी भाषा के रूप में स्थानीय भाषा और तीसरी भाषा के रूप में इंग्लिश को महत्व दिया जाए l

विजिट अतिथि साहित्यकार पुष्पा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद व्यक्त किया और हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम की व्यवस्थापिका डॉ रश्मि लहर ने कहा हिंदी एक मात्र ऐसी भाषा है जो भारत में सबसे ज्यादा बोली जाती है और विदेश में भी लोग हिंदी को पढ़ने और सीखने के लिए लालायित जरूरत है तो सिर्फ ऐसे संस्थानों की जो हिंदी को बढ़ावा दें और इसे वैश्विक स्तर पर स्थापित करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी को जब तक व्यावसायिक रूप से स्थापित नहीं किया जाएगा तब तक युवा इसकी ओर अग्रसर नहीं होगा l

कार्यक्रम मे सुरेखा अग्रवाल , उपमा आर्य , मनोरमा श्रीवास्तव, कीर्ति सिंह , अभिमन्यु सिंह, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , सुष्मिता सिंह , सुरेश रघुवंशी एस.पी.रावत , वीना शर्मा , रश्मी लहर ,संजय सागर , सीमा वर्मा दीनबन्धु आर्य , पुष्पा श्रीवास्तव शैली, डॉ. संतलाल भाषा सलाहकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY