मा० मुख्यमंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ 12 सितम्बर को,कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो : डीएम

0
98


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार समस्त मण्डलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से 12 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10:00 बजे लखनऊ मण्डल लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय, सिठौली कला मोहनलालगंज, लखनऊ ने किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस कार्यक्रम में ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके बच्चे का प्रदेश अटल आवासीय विद्यालयों में हुआ है, तथा ऐसे सम्भावित पात्र निर्माण श्रमिक जिनके बच्चे जो कि भविष्य में इस विद्यालयों में प्रवेश हेतु पात्र हो सकते है तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु पंजीकृत एवं पात्र 5000 निर्माण श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि जनपद रायबरेली से 500 लाभार्थी श्रमिक को इस कार्यकम स्थल तक जाना है, जिसका चयन श्रम विभाग रायबरेली द्वारा किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो का ध्यान रखते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY