सीसीएल एन के पिपरवार के इकाई प्रभारी संदीप कुमार एस के निर्देशानुसार डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार की अध्यक्षता में गणेश पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
192

रांची : झारखंड के चतरा जिले में स्थित बचरा के सीआईएसएफ सी कंपनी में सीसीएल एन के पिपरवार के इकाई प्रभारी संदीप कुमार एस के निर्देशानुसार और डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार की अध्यक्षता में 7 सितंबर को विधि विधान से भगवान गणेश की पूजन करते हुए भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित किया गया। इस गणपति पूजन की शुरुआत पंडित विवेक पांडे और पंडित राजेश तिवारी के द्वारा बोले गए मंत्रोच्चारण से किया गया। जिसमे सीआईएसएफ जवान आरआर पवार और उनकी पत्नी , गणपति और उनकी पत्नी के द्वारा सर्वप्रथम गौर गणेश की पूजा कराया गया तदुपरान्त नवग्रह की पूजा किया गया। इसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की पूजन प्रक्रिया पूर्ण किया गया। शाम में भगवान गणपति और मां लक्ष्मी की आरती कर संरक्षिका प्रभारी निरीक्षक संतोष नेगी और निरीक्षक सुमन तिवारी के साथ सीआईएसएफ प्रांगण की महिलाएं बढ़चढ़ कर भजन कीर्तन गाती हुई नजर आईं। गणपति पूजन के दूसरे दिन शाम के समय आरती के समय सीआईएसएफ इकाई प्रभारी संगीत कुमार एस, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, सीसीएल कंपनी के जनरल मैनेजर संजीव कुमार के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चना कर भगवान गणेश की आरती किया गया। इसके पश्चात बच्चों और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे और प्रांगण की महिलाएं बढ़चढ़ कर भाग लीं। गणपति पूजन के तीसरे दिन भगवान गणपति की पूजा सीआईएसएफ निरीक्षक नागेंद्र कुमार और उनकी पत्नी के द्वारा पूजा अर्चना कर आरती किया गया। इसके बाद प्रांगण में आए समस्त श्रद्धालुओं को पूड़ी छोला खीर दाल पोलाओ इत्यादि का प्रसाद वितरित किया गया। पूजन के चौथे दिन डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, निरीक्षक सुमन तिवारी और उनके पति के द्वारा पूजन आरती करने के उपरांत डिप्टी कमांडेंट के द्वारा किए गए सुर और लय में गाए गए मंत्रोच्चारण और सीआईएसएफ प्रांगण की महिलाओं के द्वारा गाए गए भजन कीर्तन से समस्त पांडाल भक्तिमय हो गया। भक्ति भजन और प्रसाद वितरण के बाद पूर्व के कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त महिलाओं और बच्चों को डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार के द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए इनाम बांटा गया। तत्पश्चात पूजन के चौथे दिन का प्रसाद वितरण प्रधान आरक्षक वीके तिवारी की तरफ से वितरित कराया गया। गणपति पूजन के पांचवे दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर हवन किया गया इसके बाद भगवान गणेश जी की आरती करके समस्त सीआईएसएफ जवानों और उनके परिवार जनों के कल्याण की कामना पंडित विवेक पांडे, और पंडित राजेश तिवारी के द्वारा किया गया। इसके उपरांत सायंकाल में मूर्ति विसर्जन में सीआईएसएफ प्रांगण में उपस्थिति समस्त महिलाएं निरीक्षक सुमन तिवारी और निरीक्षक संतोष नेगी की अगुवाई में नांच गाने के साथ भगवान गणेश को विसर्जन के लिए विदा किया गया इसके पश्चात निरीक्षक नागेंद्र कुमार की अगुवाई में सीआईएसएफ के सहयोगी जवान, राजेश तिवारी, अभिनव झा,आरआर पवार, जी रवि, अंजी, एके झा,चंदन,रमेश इत्यादि के द्वारा मूर्ति विसर्जन किया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरित कर सभी लोग अपने कर्मस्थली पर चले गए।
ॐ गण गण पतये नमो नमः

LEAVE A REPLY