रायबरेली : प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि रायबरेली को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में प्रथम स्थान मिला है। यह सर्वेक्षण पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एनसीएपी के तहत कराया है। जिलाधिकारी पर्यावरण संबंधी योजनाओं को धरातल पर लागू कराने के लिए समय समय पर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करती रहीं। साथ ही स्थलीय निरीक्षण करके यह सुनिश्चित करती रही कि गुणवत्तापूर्ण कार्य धरातल पर दिखें। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठके करके उन्हें निर्देशित किया कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों की मॉनिटरिंग की जाए। जो भी वहान मानक को पूरा नहीं करते हैं उन पर रोक लगाई जाए। उद्योग बन्धुओ के साथ बैठक कर उन्हें प्रोत्साहित किया कि नवीन तकनीकों का प्रयोग अपने कल कारखानों में करें। जिससे की वायु प्रदूषण कम से कम हो। किसी भी प्रकार के प्रदूषण या अपशिष्ट पदार्थ का निस्तारण उचित तरीके से ही कराया जाए। साथ ही शहर की साफ सफाई, कूड़ा निस्तारण,इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहन, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वृक्षारोपण, मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण, लोगों को जैविक ईंधन का प्रयोग कम से कम करने के लिए प्रोत्साहित करना जैसे कार्यों को उन्होंने धरातल पर लागू करवाया। इसी का परिणाम है कि जनपद को वायु स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद को वायु सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी विभागीय अधिकारियों के कार्यो की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी अधिकारियों ने पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जिसका परिणाम है कि जनपद को यह स्थान प्राप्त हुआ है। इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे जिससे कि हमारे जनपद की रैंकिंग बेहतर बनी रहे। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से अभियान चलाकर प्रमुख चौराहों,स्थलों और शहीद स्मारक स्थलों का कायाकल्प कराया जा रहा है।