ऊंचाहर के ग्रामसभा बहेरवा की खुली बैठक में ग्रामसभा सदस्यों को न बुलाने का लगा आरोप

0
207

रायबरेली : ऊंचाहार के बहेरवा ग्राम सभा में 4 सालों में आज पहली बार खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा की आबादी लगभग 2000 है। ग्राम सभा के सदस्यों ने केएनएस लाइव टीम को बताया कि ग्राम सभा की इस खुली बैठक में मात्र 50 से 60 लोग वो भी प्रधान के खास लोग ही उपस्थित रहे यहां तक की इस बैठक में ग्राम सभा के सदस्यों को भी सूचित नहीं किया गया जब इस बात की जानकारी ग्राम सभा सदस्य इंद्रजीत मौर्य को हुई तो उन्होंने सभी सदस्यों इस खुली बैठक की जानकारी अन्य नामित सदस्यों को अवगत कराया। तब सभी सदस्य मौके पर पहुंचकर इस बात की शिकायत ग्राम सभा की बैठक करा रहे सचिव श्री संजीव जायसवाल से किया कि सभी सदस्यों को इस बैठक में क्यों नहीं सूचित किया गया तब ग्राम सचिव संजीव जायसवाल ने कहा की ग्राम सभा की बैठक में सदस्यों की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती प्रधान और सचिव सारे कार्य कर लेते हैं। जोकि बिल्कुल ही निराधार है। केएनएस लाइव टीम की जानकारी के अनुसार ग्राम सभा की बैठक में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ एवं ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकती है। इसलिए ग्राम सभा के सदस्यों का ग्राम सभा की बैठक में जाना न केवल उनका अधिकार ही है, बल्कि उनका कर्त्तव्य भी है। परंतु ग्राम सभा के लिए नामित सचिव ने ग्राम सभा के सदस्यों को बैठक में बुलाना बिल्कुल भी उचित नहीं समझा। उसके बाद ग्राम सदस्यों ने जब ग्राम सचिव से कार्यवाही रजिस्टर दिखाने को कहा तब ग्राम सचिव ने कहा कार्यवाही रजिस्टर किसी भी सदस्य को नहीं दिखाया जा सकता है कि वह ग्राम सभा के कार्यवाही रजिस्टर को देखें। ऐसे में ग्राम सभा के सदस्यों में ग्राम प्रधान और ग्राम सभा के प्रधान के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। ग्राम सभा सदस्य की सूची इंद्रजीत मौर्य विनोद कुमार दुर्गा दीन अजय प्रताप धर्मेंद्र मौर्य आदि अपने ग्राम सभा के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्षरत रहे।

LEAVE A REPLY