रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए किसानों से सीधे धान क्रय किये जाने हेतु जनपद रायबरेली में खाद्य विभाग के 23 तथा भारतीय खाद्य निगम के 05 कुल 28 धान क्रय केन्द्रों को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक केंद्र आदि की व्यवस्था धान क्रय केन्द्रों पर कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारीे ने धान क्रय केन्द्रों के बारे में बताया है कि खाद्य विभाग के कुल 23 धान क्रय केन्द्र है जिसमें रायबरेली मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम, हरचन्दपुर, सतांव, महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, शिवगढ़ एट जडावगंज, लालगंज मण्डी प्रथम, द्वितीय, ऊँचाहार, रोहनिया, जगतपुर, डलमऊ उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, सलोन मण्डी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, डीह तथा नसीराबाद (छतोह) में धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। इसी प्रकार भारतीय खाद्य विभाग के 05 धान क्रय केन्द्र है जिसमें रायबरेली मंडी, ढकिया सतांव, महराजगंज, ऊँचाहार एवं सलोन मण्डी धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।