रायबरेली जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

0
152


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज, ऑडिटोरियम के परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित राणा बेनी माधव बक्श सिंह के जीवन एवं जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राणा बेनी माधव बक्श सिंह के जीवन व जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों एवं प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा 22 से 24 अगस्त तक फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक आमजन मानस के लिए खुली रहेगी। जिसमें आम जनमानस आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित जानकारी लोगों को मिलती है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, राणा बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति के संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह, महेंद्र अग्रवाल, गजानन सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश सिंह भदौरिया, शिवप्रसाद सिंह, व्यापार मंडल की तरफ से व्यापार मंडल से जीसी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY