आई0टी0आई0 गौरीगंज में 63 प्रशिक्षार्थियों को दीक्षान्त समारोह में किया गया सम्मानित।

0
153

अमेठी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि जनपद में आज दीक्षान्त समारोह का आयोजन निदेशालय के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के सभी 06 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 63 प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में इन शिल्पकार के हाथों से ही विकसित भारत सम्भव है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, प्रधानाचार्य विवेक कुमार, कार्यदेशक अजय कुमार सिंह, रहता रजा, देवेश शर्मा, दिवाकर मिश्र, संजय प्रकाश, गिरीश पटेल सहित समस्त कर्मचारी व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY